888
शासनपति श्री महावीराय नम:
श्री राजेन्द्र-धनचन्द्र-भुपेन्द्र-यतीन्द्र-विद्याचन्द्र-जयन्तसेनसूरीश्वरजी गुरूभ्यो नमः
आशीर्वाद दाता: वर्तमान गच्छाधिपति श्री नित्यसेनसुरीश्वरजी म.सा. और आचार्य श्री जयरत्नसुरीश्वरजी म.सा.
निश्रादाता:- पुण्यसम्राट गुरुदेव श्री जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजाके अंतेवासी शिष्य मुनिश्री जिनगमरत्नविजयजी म.सा. आदीठाणा
लाभार्थी:-स्व. अल्काबेन भरतभाई वाघजीभाई वोरा (नवयुवक परिषद-राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री)
दिवस:- 24 मई 2023 से 28 मई 2023
ज्ञानायतन के नियम व सूचनाए :-
- सभी कार्य निश्रादाता गुरु भगवंत की आज्ञा अनुसार होगा ।
- सभी अनुष्ठान में गुरु भगवंत की आज्ञा का शिस्तबद्ध पालन करना आवश्यक है ।
- हररोज प्रवचन, सेवापूजा, सायं प्रतिक्रमण, संध्याभक्ति और अन्य सभी सामूहिक प्रसंग में उपस्थित रहना आवश्यक है ।
- हररोज कम से कम नवकारशी और रात्रिभोजन त्याग करना अनिवार्य है ।
- पूजा का सामान, सामायिक- प्रतिक्रमण के वस्त्र, कटासणा – चरवला – मुहपत्ति और आपकी नियमित दवाईयां साथ में लेकर पधारे ।
- ज्ञानायतन में सातो दिन कुर्ता-पायजामा पहनना अनिवार्य है, अतः उस अनुसार वस्त्र लेकर पधारे ।
- मोबाइल, जोखम और किंमती चीज साथ में न लाए, लेकर आएंगे तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी रहेगी ।
- मोबाइल का त्याग अनिवार्य रहेगा व परिवारजनो को 7 वे दिन को छोड़कर आगे के दिनो में शिबिरार्थी को मिलने की अनुमति नही मिलेगी ।
- कृपा करके फोटो आईडी प्रूफ साथ लेकर पधारे ।
- आपको 30 April की रात 10 बजे तक अमदाबाद तक पहुँच जाना आवश्यक है, वहाँ से आपको Pick करने की व्यवस्था की जाएगी ।
- समभाव, सद्भाव, सहकार, नम्रता, डहापण, करुणा, मित्रता अपने साथ रखे, जिससे आपके और अन्य सभी के लिए ज्ञानायतन यादगार बन पाए ।
- 20 April, 2023 फॉर्म भरने की अंतिम तारीख है, उसके पश्चात फॉर्म स्वीकार नही किए जाएंगे ।
- 25 April, 2023 तक आपको Official स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी, कृपया स्वीकृति मिलने पर ही पधारे ।
- उपरोक्त सभी नियम में फेरफार करने का अधिकार कमिटी को आधीन रहेगा ।